November 22, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

पूजा पंडालों में टीकाकरण

Spread the love


279 लोगों को दिया गया कोविड रोधी टीका

रांची। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो, इसे लेकर जिला प्रशासन, रांची द्वारा पूजा पंडालों में भी वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। आज शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में टीकाकरण की व्यवस्था की गई। यहां जिला प्रशासन की टीम द्वारा समिति के सदस्यों, कारीगरों, श्रद्धालुओं और आम लोगों का टीकाकरण किया गया।
शहर के विभिन्न पूजा पंडालों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया गया। इन सभी जगह पर मोबाइल वैन के माध्यम से लोगों का टीकाकरण किया गया।
जिन पूजा पंडालों में टीकाकरण हुआ, उसमें ट्रायकॉन हवन कुंड श्रद्धानंद रोड, कला संगम, दुर्गा पूजा समिति, ढिबरी बाजार, दुर्गा पूजा समिति, अरगोड़ा, पंचमुखी दुर्गा पूजा समिति, हरमू, .आदर्श दुर्गा पूजा समिति, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम, दुर्गा पूजा समिति, ए टाइप ग्राउंड शामिल है।
जिला प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में 9 और 10 अक्टूबर को कुल 279 लोगों को कोविड-19 टीका दिया गया। 09 अक्टूबर को 169 और 10 अक्टूबर को 110 लोगों को टीका दिया गया।

About Post Author