279 लोगों को दिया गया कोविड रोधी टीका
रांची। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो, इसे लेकर जिला प्रशासन, रांची द्वारा पूजा पंडालों में भी वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। आज शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में टीकाकरण की व्यवस्था की गई। यहां जिला प्रशासन की टीम द्वारा समिति के सदस्यों, कारीगरों, श्रद्धालुओं और आम लोगों का टीकाकरण किया गया।
शहर के विभिन्न पूजा पंडालों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया गया। इन सभी जगह पर मोबाइल वैन के माध्यम से लोगों का टीकाकरण किया गया।
जिन पूजा पंडालों में टीकाकरण हुआ, उसमें ट्रायकॉन हवन कुंड श्रद्धानंद रोड, कला संगम, दुर्गा पूजा समिति, ढिबरी बाजार, दुर्गा पूजा समिति, अरगोड़ा, पंचमुखी दुर्गा पूजा समिति, हरमू, .आदर्श दुर्गा पूजा समिति, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम, दुर्गा पूजा समिति, ए टाइप ग्राउंड शामिल है।
जिला प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में 9 और 10 अक्टूबर को कुल 279 लोगों को कोविड-19 टीका दिया गया। 09 अक्टूबर को 169 और 10 अक्टूबर को 110 लोगों को टीका दिया गया।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन