November 21, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

विधायकों के खरीद-फरोख्त मामले में बाबूलाल मरांडी ने किया कटाक्ष

Featured Video Play Icon
Spread the love


कहा- शिकायत दर्ज कराना सरकार में उत्पन्न असंतोष को दबाने की कोशिश है
रांची।भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में उत्पन्न असंतोष को दबाने के लिए विधायकों के खरीद-फरोख्त से संबंधित मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है।
रांची में पत्रकारों से बातचीत में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक रामदास सोरेन की ओर से रांची के धुर्वा थाने में जो शिकायत दर्ज कराई गई है उसमें ना तो कोई तिथि है और ना ही कोई  ठोस सबूत पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि विधायकों के खरीद-फरोख्त मामले में दर्ज शिकायत मामले में छानबीन कर रहे एएसपी को भी बदल दिया गया है जो यह बताता है कि सरकार इस मामले में कितना गंभीर है।
भाजपा विधायक दल के नेता ने कहा कि यदि कोई सत्तारूढ़ दल के विधायकों को प्रलोभन दे रहा है तो उन्हें शिकायत कराने की जगह तुरंत पुलिस को बुलाकर ऐसा प्रलोभन देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करा देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि शिकायत भी एक ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध की गई है जो पूर्व में झारखंड मुक्ति मोर्चा का ही कोषाध्यक्ष रहा है।

About Post Author