November 22, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

जस्टिस सुभाष चंद्र आज झारखंड हाइकोर्ट के 20वें न्यायाधीश के रूप में लेंगे शपथ

Spread the love


रांची। जस्टिस सुभाष चंद्र मंगलवार 26अक्टूबर की सुबह 10 बजे झारखंड हाइकोर्ट के 20वें न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। यह शपथ ग्रहण चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन की उपस्थिति में होगा, जहां मुख्य न्यायाधीश उन्हें शपथ दिलायेंगे।
गौरतलब है कि जस्टिस सुभाष चंद्र पहले इलाहाबाद हाइकोर्ट में पदस्थापित थे। 11 अक्तूबर को इनका तबादला इलाहाबाद हाइकोर्ट से झारखंड हाईकोर्ट में हुआ। उनके तबादले की अधिसूचना राष्ट्रपति ने जारी की थी। जस्टिस सुभाष चंद्र के योगदान देने के बाद हाइकोर्ट में जजों की संख्या अब 20 हो जायेगी, जबकि यहां स्वीकृद पद 25 हैं। ऐसे में अब भी जजों के 5 पद खाली रह जायेंगे।

About Post Author