रांची। जस्टिस सुभाष चंद्र मंगलवार 26अक्टूबर की सुबह 10 बजे झारखंड हाइकोर्ट के 20वें न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। यह शपथ ग्रहण चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन की उपस्थिति में होगा, जहां मुख्य न्यायाधीश उन्हें शपथ दिलायेंगे।
गौरतलब है कि जस्टिस सुभाष चंद्र पहले इलाहाबाद हाइकोर्ट में पदस्थापित थे। 11 अक्तूबर को इनका तबादला इलाहाबाद हाइकोर्ट से झारखंड हाईकोर्ट में हुआ। उनके तबादले की अधिसूचना राष्ट्रपति ने जारी की थी। जस्टिस सुभाष चंद्र के योगदान देने के बाद हाइकोर्ट में जजों की संख्या अब 20 हो जायेगी, जबकि यहां स्वीकृद पद 25 हैं। ऐसे में अब भी जजों के 5 पद खाली रह जायेंगे।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन