November 22, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

पंचायत चुनाव से पहले जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू हो – अमर बाउरी

Spread the love


रांची। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा (BJP Scheduled Caste Morcha) के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी (Amar Bauri) की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से वाराणसी में सम्पन्न हुए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में तय हुए कार्य योजना को झारखंड प्रदेश में लागू करने पर वविशेष चर्चा हुई। वहीं संगठन को मजबूत करने, आगामी कार्ययोजना पर चर्चा, पिछले दो वर्षों के मोर्चा के कार्यकाल की समीक्षा, आगामी आन्दोलन की रूपरेखा आदि पर चर्चा हुई।
बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव होने है, ऐसे में कई सीट अनुसूचित जाति की आरक्षित है। लेकिन राज्य में जाति प्रमाणपत्र नही बनने से प्रत्याशियों को काफी परेशानी होने वाली है। वहीं जाति प्रमाणपत्र नही बनने से वैसे युवाओं को भी दिक्कत आ रही है जिन्हें नौकरी में आरक्षण का लाभ लेना है। लेकिन राज्य सरकार इस दिशा में कोई पहल नही कर रही। (making caste certificate should start before the Panchayat elections)
आगामी आंदोलन के विषय पर उन्होंने कहा कि राज्य की विधि व्यस्था ध्वस्त हो गयी है। आये दिन हत्या, दुष्कर्म, लूट, छिनतई की घटना हो रही है। लेकिन सरकार अपराध पर लगाम लगाने में असफल है। इन सभी विषय को लेकर भी पार्टी आने वाले दिनों में आंदोलन करने पर विचार कर रही है।
आज की बैठक में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री डॉ जीतू चरण राम, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सीताराम रवि, उपाध्यक्ष प्रभात भुइयां, महामंत्री रंजय भारती एवं रंजन पासवान, मंत्री खुदा राम, कमलेश नाम, विशाल बाल्मीकि एवं कामेश्वर राम, कार्यालय मंत्री जोगेंद्र लाल, प्रमंडलीय प्रभारी उपेंद्र रजक, प्रवक्ता शंकर रजक एवं राकेश राम, सोशल मीडिया प्रभारी राजीव राज लाल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

About Post Author