November 22, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

फिल्म निर्माताओं को विदेश में जाकर शूटिंग करने की जरूरत नहीं होगी-राज्यपाल

Spread the love


झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का समापन
रांची। राज्यपाल (: Governor) रमेश बैस (ramesh bais) ने कहा कि झारखंड प्राकृतिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यन्त समृद्ध है। प्रकृति ने इसे बहुत ही सौंदर्यता व खूबसूरती प्रदान की है। यहां की कला एवं संस्कृति भी अत्यन्त समृद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रकृति ने झारखंड को इतना कुछ दिया है कि फिल्म निर्माताओं को विदेशों में जाकर शूटिंग करने की आवश्यकता महसूस ही नहीं होगी। राज्यपाल रविवार देर शाम को झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (Jharkhand International Film Festival)-2021 (जिफा) के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
राज्यपाल ने ंने कहा कि फिल्मों के स्वरूप में अभी पूर्व की अपेक्षाकृत काफी परिवर्तन आया है। फिल्मों में संगीत की शैली में भी बदलाव देखा जा रहा है। झारखंड में वर्ष 2016 में झारखंड फिल्म पॉलिसी के लागू होने के बाद वर्ष 2018 से झारखंड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन प्रारंभ हुआ जिसमें 4 देशों ने हिस्सा लिया। 2019 में 12 देशों ने भाग लिया और 2020 के कोरोना काल में 52 देशों से 657 फिल्में फिल्म महोत्सव में भेजी गई। 2020 में ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया और 150 से अधिक फिल्में दिखाई गई। यह झारखंड के लिए बहुत ही गौरव का विषय है। इस वर्ष 24 देशों से इस महोत्सव में 152 फ़िल्में आई हैं। इस तरह के आयोजन से झारखंड में पर्यटन को सिर्फ बढ़ावा ही नहीं मिलता है बल्कि फिल्म शूटिंग की गतिविधियों से झारखंड के कलाकारों को रोजगार का भी अवसर प्राप्त होता है।
रमेश बैस ने कहा कि झारखंड राज्य के युवा अत्यंत मेधावी हैं। फिल्म व अभिनय के प्रति भी उनकी काफी रुचि है। ऐसे में यहां शूटिंग होने से उन्हें भी अपनी प्रतिभा दिखाने के बेहतर अवसर मिलेंगे।
उन्होंने उम्मीद जतायी कि समारोह में मौजूद कई फिल्म एवं टीवी प्रोड्यूसर, निर्देशक, फिल्म अभिनेता, अभिनेत्री एवं अन्य सम्मानित लोक कलाकार राज्य को एक बेहतर फिल्म सिटी के रूप में विकसित और स्थापित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इस मौके पर अभिनेता गुलशन ग्रोवर , अभिनेत्री पूनम ढिल्लो और वरिष्ठ पत्रकार अजय वर्मा समेत देशभर के विभिन्न हिस्सों से आये कलाकार और बुद्धिजीवी मौजूद थे।

About Post Author