रांची। रातू थाना क्षेत्र के मखमंदरो में आज सुबह पुलिस और PLFI उग्रवादी के बीच मुठभेड़ (encounter) हो गयी जिसमें 22 वर्षीय उग्रवादी छोटू लोहरा पुलिस की गोली लगने से घायल हो कर गिर गया बाद में पुलिस उसे घटना स्थल से उठा कर तत्काल ईलाज के लिए पास के अस्ताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद रिम्स भेज दिया है। वहीं उसका साथी मुठभेड़ में बच निकला। बाद में पुलिस ने इंडियन होटल के बाहर से चार मोटरसाईकिलें जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस की गोली का शिकार छोटू लोहरा लोहरदगा जिले के चापी कर रहने वाला है। आज सुबह में छोटू अपने साथी के साथ मोटरसाईकिल से मखमंदरो के इंडियन होटल में पहुंचा था वहां वह अपने दूसरे साथियों के साथ बैठक कर रहा था। छोटू के रातू की ओर जाने की सूचना लातेहार पुलिस को हो गयी थी उसके बाद पुलिस उसका पीछा करते हुए उक्त होटल में पहुंच
गयी। पुलिस को देखते ही छोटू अपने साथियों के साथ होटल से भागने लगा उसी दौरान पुलिस ने उसे टारगेट कर गोली चला दी, गोली उसके पेट पास लगते हुए पार कर गयी,गोली लगते ही छोटू वहीं गिर गया जिसे पुलिस ने धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक छोटू लोहरा की लातेहार पुलिस को कई उग्रवादी घटनाओं में तलाश थी।
बताया गया है कि लातेहार पुलिस छोटू लोहरा का पीछा करते हुए रातू थाना के मखमंदरो तक पहुंच गयी और वहां इंडियन होटल के पास उग्रवादियों और पुलिस की मुठभेड़ हो गयी जिसमें छोटू लोहरा पर पुलिस ने गोली चला दी
More Stories
ट्रक से 23 बोरा में लोड 700 किग्रा गांजा के साथ दो गिरफ्तार
प्रेम-प्रसंग में डबल मर्डर, हथौड़े-चाकू से वार कर भाई-बहन की हत्या, मां की स्थिति गंभीरआरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कमल भूषण हत्याकांड मामले में कई लोगों से पूछताछ