November 22, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

बाल पत्रकारों ने सीएम से पूछे ऐसे सवाल, हेमंत सोरेन रह गये दंग

Featured Video Play Icon
Spread the love


कोरोना काल में बच्चों की समस्याओं से कराया अवगत
रांची। बाल पत्रकारों (Child journalists)की एक टीम ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान बाल पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से कुछ ऐसे प्रश्न पूछे कि वे दंग रह गये और कोई जवाब नहीं देते ना बना, परंतु उन्होंने जल्द ही काम पूरा होने की उम्मीद जतायी।

कोरोना काल में बच्चों की समस्याओं से कराया अवगत

मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में यूनिसेफ और नवभारत जागृति केंद्र के संयुक्त प्रयास से ‘बाल पत्रकार कार्यक्रम’ में हिस्सा लेने वाले 10 बाल पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से विभिन्न मुद्दों पर कई सवाल किये। इन बाल पत्रकारों ने वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान बच्चों में हुई समस्याओं और चुनौतियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। विशेष रुप से महामारी के कारण उनकी शिक्षा और मानसिक स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ा है इन सभी चीजों से मुख्यमंत्री को बाल पत्रकारों ने अवगत कराया। किस प्रकार महामारी के दौरान गरीब, जरूरतमंद बच्चों के पास स्मार्टफोन और कंप्यूटर-लैबटॉप की अनुपलब्धता के कारण ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने में चुनौतियां के संबंध में मुख्यमंत्री से अपनी बातें साझा की। बाल पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करते हुए सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोला जाए, ताकि सभी बच्चे पारंपरिक रूप से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें और स्कूल के आनंदित माहौल में पढ़ाई कर सकें।

About Post Author