January 4, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू

Spread the love



पहले दिन शोक प्रस्ताव के साथ सभा की कार्यवाही कल तक लिए स्थगित
रांची।  झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया। विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने अपने प्रारंभिक वक्तव्य के बाद शीतकालीन सत्र के लिए पीठीसीन पदाधिकारियों का मनोनयन और कार्यमंत्रणा समिति का गठन किया। पहले दिन संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने पिछले सत्र के दौरान सदन में सरकार द्वारा दिये गये आश्वासनों पर कृत कार्रवाई प्रतिवेदन की प्रति सभा पटल पर रखा। शोक प्रस्ताव के बाद सभा की कार्यवाही कल पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
वर्तमान सत्र में पांच कार्य दिवस होंगे। 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री प्रश्नकाल होगा। इसी दिन दूसरी पाली में अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी।  इससे पहले  सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने विधानसभा के मुख्य द्वार पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कहा है कि शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार की नाकामियों को मुद्दा बनाया जाएगा।  उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जेपीएससी में गड़बड़ी हुई है उसे जोरदार रूप से सदन के अंदर उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोजगार के मुद्दे पर जिस तरह से राज्य के युवाओं को चला गया है इन सभी मुद्दों को पुरजोर तरीके से विपक्ष उठाएगा।

About Post Author