January 12, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

भाजपा का राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन व हवन, हेमंत सोरेन के 2 वर्ष के कार्यकाल को बताया विफल

Spread the love


रांची। झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार को हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल बताते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोमवार को राज्यभर के सभी जिला मुख्यालयों में एकदिवसीय धरना दिया गया। इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्त्ताओं ने प्रदर्शन किया और हवन-पूजन के माध्यम से सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की गयी।
राजधानी में राजभवन के निकट आयोजित धरना-प्रर्दशन में प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहे।
बाबूलाल मरांडी ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि पिछले दो सालों से झारखंड में अपराध और तानाशाही का बोलबाला है। जिधर देखिए, उधर ही अराजकता चरम पर है। उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा कहना है, कि हेमंत है तो
हिम्मत है, लेकिन अब जनता कहने लगी है कि हेमंत है तो दिक्कत है। आज झारखंड के मंत्रालय में विकास की जगह भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है। हर अधिकारी-कर्मचारी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है और इससे त्रस्त आम जनता त्राहिमाम कर रही है। उन्होंने कहा कि दो वर्षों के कार्यकाल में वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल साबित हुई है। उनका दो सालों का यह कुशासन राज्य के माथे पर कलंक की तरह चस्पा हो गया है। हेमंत ने हर वर्ष पांच लाख युवाओं को रोजगार का सपना दिखाकर गद्दी हासिल की थी और इन दो सालों में राज्य के लाखों युवा नौकरी की आस में दर-दर भटक रहे हैं। जेपीएससी में बहाली के नाम पर जो भ्रष्टाचार हो रहा है, वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। ऐसे में अब एकमात्र विकल्प यही है कि राज्य से झामुमो की सरकार को उखाड़कर फिर से भाजपा को सत्ता में लायी जाए, तभी युवाओं और झारखंडियों का भला हो पाएगा।

About Post Author