रांची। झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठित गठबंधन सरकार 29 दिसंबर को दो वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी। हेमंत सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर राज्यभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोह होगा। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री ने आज राजभवन जाकर राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वर्तमान राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आगामी 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल को आमंत्रित किया। राज्यपाल से मुलाकात के दौरान मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरूण एक्का समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
मोरहाबादी मैदान में 2 वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम के मौके पर सरकार की ओर से कई घोषणाएं किए जाने, नियुक्ति पत्र बांटे जाने व अन्य राज्यवासियों को योजनाओं की सौगात दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इस दौरान करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होगा। इसके अलावा जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार योजना के तहत अब तक की उपलब्धियों पर खास फोकस होगा और इस योजना को इसी रूप में अथवा किसी अन्य रूप में आगे भी जारी रखने पर निर्णय लिया जा सकता है। मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार की ओर से जिलों को भी निर्देश दिए गए हैं। तमाम जिलों से प्रमुख योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन से संबंधित कार्यक्रमों के लिए सूची मंगा ली गई है। जिन कार्यक्रमों का आनलाइन शिलान्यास होना है उनकी भी तैयारी कर ली गई है। पिछले वर्ष कोविड के कारण सरकार ने सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाई थी।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन