January 10, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा मुठभेड़ में बचकर निकल भागा

Spread the love



पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़,कोई हताहत नहीं
चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोन्टो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका और सरजामबुरू क्षेत्र के जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस और माओवादियां के बीच रविवार को मुठभेड़ हुई, लेकिन इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं जंगल का फायदा उठाते हुए नक्सली भागने में सफल रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा और उसका दस्ता भ्रमणशील है, इस सूचना पर कोबरा, सीआरपीएफ और चाईबासा जिला पुलिस की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
सर्च अभियान के दौरान आज दोपहर करीब एक बजे टोन्टो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका और सरजामबुरू क्षेत्र में मिसिर बेसरा के दस्ता द्वारा कोबरा टीम को लक्षित कर फायरिंग की गयी,जवाबी कार्रवाई में कोबरा के टीम द्वारा भी फायरिंग की गयी।   थोड़ी देर बाद पुलिस को भारी पड़ता देख भाकपा माओवादी के दस्ता सदस्य जंगल पहाड़ का फायदा उठाकर भाग गए । वर्तमान में स्थिति सामान्य है । किसी प्रकार की जान – माल की नुकसान की सूचना नहीं है ।सर्च अभियान जारी है ।

About Post Author