January 10, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

कोविड-19 का प्रिकॉशनरी डोज़ देने की शुरुआत

Spread the love


60प्लस कोमोरबिड, फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स को दिया जाएगा डोज़
18प्लस वैक्सीनेशन सेंटर में मिलेगा प्रिकॉशनरी डोज़

रांची। झारखंड के सभी जिलों के साथ ही रांची जिला में सोमवार 10 जनवरी   से कोविड-19 वैक्सीन के प्रिकॉशनरी डोज़ देने की शुरुआत की जाएगी। 60प्लस  कोमोरबिड, हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीन का प्रिकॉशनरी डोज दिया जाएगा। उपायुक्त  छवि रंजन के निर्देशानुसार इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

18प्लस वैक्सीनेशन सेंटर में मिलेगा प्रिकॉशनरी डोज़

रांची जिला के विभिन्न 18 प्लस वैक्सीनेशन सेंटर में प्रिकॉशनरी डोज़ लिया जा सकेगा। इन सभी टीकाकरण केंद्रों में 60प्लस कोमोरबिड, हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिए जाने वाले प्रिकॉशनरी डोज़ के लिए 10प्रतिशत डोज़ रिजर्व होंगे।

प्रिकॉशनरी डोज़ के लिए यह जरूरी

कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज़ लेने के 9 महीने बाद ही प्रिकॉशनरी डोज़ लिया जा सकेगा। साथ ही इस दौरान अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ है तो रिपोर्ट निगेटिव आने पर 3 महीने का गैप आवश्यक है। ऐसे लोगों से जिला प्रशासन का निवेदन है कि वह अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य ले लें।

60 प्लस नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन

विभिन्न 18प्लस टीकाकरण केंद्रों पर 60प्लस कोमोरबिड लोगों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन दिया जाएगा। उपायुक्त राँची  छवि रंजन ने टीकाकरण केंद्रों में वरिष्ठ नागरिकों को लंबी लाइन में खड़ा ना रहना पड़े इसके लिए उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं, मोबाइल नंबर से वेरीफाई होगा डिटेल

कोविड-19 के प्रिकॉशनरी डोज़ के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं होगी। सेकंड डोज़ लेते समय जिस मोबाइल नंबर का उपयोग किया गया है, उसे बताने पर टेक्नीशियन द्वारा डिटेल वेरीफाई कर वैक्सीन दिया जाएगा।

About Post Author