January 11, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

सीएम हाउस में कोरोना का कहर जारी, 16 कर्मी संक्रमित मिले

Spread the love


कल सीएम की पत्नी व दो बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी

रांची। मुख्यमंत्री आवास में कोरोना का कहर जारी है। शनिवार को मुख्यमंत्री की पत्नी और उनके दो बेटे तथा परिवार के एक सदस्य के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, वहीं सीएम हाउस में कार्यरत 16 कर्मचारियों के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर है।
मुख्यमंत्री आवास में आज जिन 16 कर्मचारियों के संक्रमित होने की पुषि्अ हुई है,उसमें सीएम सचिवालय के क्लर्क, ड्राइवर, माली, सुरक्षा कर्मी और कैंटीन कर्मी शामिल हैं।  रांची सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सभी में हल्के लक्षण पाए गए हैं, इसलिए सभी होम आइसोलेशन में फिलहाल रहेंगे।
मुख्यमंत्री की पत्नी, बच्चे और अन्य में कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण पाये जहाने के बाद शनिवार को ही सभी का सैंपल लिया गया था। वहीं मुख्यमंत्री की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
गौरतलब है कि पिछले साल सितम्बर महीने में सीएम आवास के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये थे, इनमें आप्त सचिव रैंक के एक अधिकारी, रसोइया, ड्राइवर, आवास में काम करने वाले कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी शामिल थे।  हालांकि तब सीएम हेमन्त सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की भी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

सांसद गीता कोड़ा भी कोरोना की चपेट में

उधर, सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गयी हैं। आरटीपीसीआर जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सांसद के अलावा उनके परिवार के एक बुजुर्ग सदस्य भी संक्रमित पाये गये हैं।

About Post Author