रांची में 1002 नये मरीज मिले, 1031डिस्चार्ज
रांची। झारखंड में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन का हैं। जीनोक सिक्वेंसिंग के लिए आईएलएस लैब भुवनेश्वर भेजी गयी सैंपल रिपोर्ट से इसकी पुष्टि हुई है। राज्य में इस वैरिएंट से संक्रमित 14 लोग पाये गये हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूण सिंह ने बताया कि जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए आईएलएस लैब भुवनेश्वर को कुल 87 संक्रमितों का सैंपल भेजा गया था, जिसमें 14 लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है, जबकि एक संक्रमित में डेल्टा वैरिएंट और 32 में अन्य वैरिएंट की पुष्टि हुई है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन