रांची। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा 15 लाख कांग्रेस सदस्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करने हेतू प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरीष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव,डा.राजेश गुप्ता छोटू,अभिषेक साहू,संजीत यादव,युवा कांग्रेस नेत्री सुश्री निशा भगत,हटिया विधानसभा के नवनिर्वाचित युवक कांग्रेस अध्यक्ष रविशंकर विक्की, मेरी खलख़ो ने आज 82 वां सदस्यता अभियान शिविर पंचमुखी मंदिर सेक्टर वन,धुर्वा आयोजित कर 138 आम जनों को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जोड़ते हुए पार्टी का नया सदस्य बनाया।
कांग्रेस नेताओं ने आज पंचमुखी मंदिर में सदस्यता शिविर लगाया गया एवं फार्म भरकर कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनाया गया एवं 5 रुपये सदस्यता शुल्क भी लिया गया। इस मौके पर एचईसी में रहनेवाले सेवानिवृत्त कर्मचारी, छोटे बड़े व्यवसायी,कामगारों राहगीरों, बुजुर्गों, युवाओं,महिलाओं एवं छात्रों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की एवं कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।
कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत मीडिया कर्मियों के प्रश्नों का जवाब देते हुए मानिक चंद्र पासवान ने कहा आज जहाँ हम खड़े हैं तो यह कांग्रेस पार्टी की देन है, हमारे शरीर में जब तक जान रहेगा तब तक हम कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के साथ रहेंगे, पिछले 75 वर्षों में कांग्रेस पार्टी ने जो किया है वह दूसरा कोई नहीं कर सकता।
सेवानिवृत्त कर्मचारी के पी सिंह ने सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा आज एचईसी के वर्तमान हालात के लिए भाजपा की केंद्र सरकार जिम्मेवार है जिनकी नियत में खोंट है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन