रांची। आगामा 25जनवरी को मदमतदाता दिवस का आयोजन किया जाना है। उक्त आयोजन के लिए राज्यपाल से मुलाकात के क्रम मे ं मुख्य निवाचन पदाधिकारी के0 रवि कुमार के द्वारा राजभवन जाकर कोॅविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए राज्यपाल का मतदाता सूची मे नाम निबंधित करने की प्रक्रिया संपन्न करायी गयी।
उक्त अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के0 रवि कुमार, ईआरओ राकेश दूबे मतदाता सूची की नोडल पदाधिकारी गीता चौबे उपस्थित थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के0 रवि कुमार के द्वारा राज्य के सभी नागरिकों से अपील की गई की वे अपने नाम का मतदाता सूची से सत्यापन कर ले। यदि कोई योग्य नागरिक का नाम मतदाता सुची में निबंधित नही ं है तो वे नाम निबंधन करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नाम निबंधन के लिए बीएलओ को भी भी आवेदन समर्पित किया जा सकता है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन