रांची। झारखंड उच्च न्यायालय में मंगलवार को जेपीएससी 7वीं पीटी परीक्षा के रिजल्ट को चुनौती देने वाली याचिका पर हुई सुनवाई के बाद झारखंड लोक सेवा आयोग ने 28 से 30 जनवरी तक आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के तुरंत बाद जेपीएससी की ओर से 28 से 30 जनवरी तक होने वाली मुख्य परीक्ष्ज्ञा को स्थगित करने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी। आयोग की ओर से कहा गया है कि मुख्य प्रतियोगिता की अगली तिथि बाद में प्रकाशित की जाएगी।
इससे पहले हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने भी जेपीएससी से इंक्वायरी करने के बाद अपनी गलती को स्वीकार कर लिया और संशोधित रिजल्ट जारी करने की बात की।
गौरतलब है कि सातवीं जेपीएससी परीक्षा में सामान्य कैटेगरी में 114 सीट है, ऐसे में नियमानुसार सामान्य कैटेगरी की सीट के अनुसार 15 गुना रिजल्ट पीटी परीक्षा में जारी करना चाहिए था, लेकिन पीटी परीक्षा में मात्र 768 सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों का ही चयन किया गया। पीटी परीक्षा में इसी आरक्षण के गलत आधार को झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी गयी। याचिकाकर्त्ता के अधिवक्ता अमितांश वत्स ने बताया कि कोर्ट के इस फैसले से सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलेगी, जिनके साथ पीटी परीक्षा में नाइंसाफी हुई थी।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन