40 हजार को 26 जनवरी से मिलेगा लाभ, 13 हजार के खाते में कल ही सब्सिडी की राशि होगी हस्तांतरित
रांची। झारखंड में 26 जनवरी से पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को प्रति लीटर 25 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। योजना के तहत प्रत्येक परिवार को महीने में 10 लीटर पेट्रोल के लिए 250 रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 26 जनवरी को उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण पर आयोजित समारोह में दो पहिया वाहन चालकों के महंगी पेट्रोल से राहत देने के लिए पेट्रोल सब्सिडी योजना का शुभारंभ करेंगे।
राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव ने बताया कि 26 जनवरी से पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत होगी। योजना को लेकर वित्त विभाग, खाद्य आपूर्ति और परिवहन विभाग की ओर से आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
वित्तमंत्री मंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव ने बताया कि पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत अब तक 1.02 लाख लोगों ने आवेदन दिया था, जिसमें से 70 हजार आवेदनों को सब्सिडी के लिए अनुमोदित कर दिया गया है, वहीं 40 हजार लोगों को कल 26 जनवरी से सब्सिडी योजना का लाभ मिलेगा, जबकि 13 हजार लोगों के बैंक खाते में इस योजना के तहत सब्सिडी राशि को हस्तांतरित करने का काम भी कर दिया जाएगा।
डॉ0 रामेश्वर उरांव ने कहा कि पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत अभी गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार की ओर से लगातार एप और पोर्टल पर आवेदन दिये जा रहे है, सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अर्हता रखने वाले सभी लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन