तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, रिश्तेदारों द्वारा ही घटना को अंजाम दिये जाने की बात आ रही है सामने
पाकुड़। झारखंड के पाकुड़ जिले में दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के अंबाडीहा के मांझी टोला की है। दोनों बच्चों की अपराधियों ने एक-एक आंख निकाल ली है। घटनास्थल पुलिस पहुंच चुकी है। घटना की पुष्टि अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने की है। घटना बीती रात की बताई जा रही है। पाकुड़ में अंबाडीहा गांव के मांझीटोला में दो बच्चों की हत्या कर शव को खलिहान में फेंक दिया गया। अपराधियों ने बच्चों की हत्या के बाद एक एक आंख भी निकाल ली है। बच्चों की उम्र 11 साल और 10 साल है। मृतक के परिजनों के मुताबिक उसके रिश्तेदार बीते शाम को लगभग 6 बजे दोनों बच्चों को अपने घर ले गये थे और वह रात में घर नहीं लौटा। परिजनों ने बताया आज सुबह गांव से कुछ दूरी स्थित खलिहान में लोगों की नजर शव पर पड़ी और तब परिजनों को सूचना मिली।इधर घटना की जानकारी मिलते ही अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार दलबल एवं अन्य अधिकारियों के साथ घटना स्थल पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की। बच्चो के पिता प्रेम मरांडी का बयान दर्ज किया। दो बच्चों की निर्मम हत्या से गांव में मातम पसरा है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि दो बच्चों की निर्मम हत्या की गई है और दोनों बच्चों के एक एक आंख भी निकाल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन अपने रिश्तेदार पर संदेह जता रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस निर्मम हत्याकांड मामले में पुलिस ने 12 दिन के अंदर ही मृतक के 3 हिरासत को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस अधीक्षक एसपी जनार्दनन ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि इस मामले में मृतक के पिता की शिकायत के बाद प्राथमिक साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची के साथ दुष्कर्म करने और आंखे निकाले जाने तथा कान काटे जाने के संबंध में पूछे गये सवाल पर एसपी ने कहा कि अभी छानबीन चल रही है और जल्द ही सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि कल तक उनके द्वारा रिपोर्ट सौंप दी जाएगी, जिससे बच्ची के साथ दुष्कर्म और मौत को लेकर सभी बातें स्पष्ट हो जाएगी। वहीं घटना की सूचना मिलने पर उपायुक्त वरूण रंजन भी अम्बाडीह गांव पहुंचे और मृतक के परिजनों को भरोसा दिलाया किया कि आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन