January 13, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

झारखंड में जातीय,भाषाई उन्माद फैलाकर मूल मुद्दों से ध्यानभटकाने की हो रही है कोशिश-रवींद्र राय

Spread the love



रांची। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ,पूर्व सांसद डॉ रविन्द्र कुमार राय ने आज हेमंत सरकार पर कड़ा हमला बोला। डॉ राय प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।
डॉ राय पर कल रांची से धनबाद जाने के क्रम में बोकारो के पास कतिपय अराजक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर हमला बोलते हुए शीशा तोड़े थे,चालक की पिटाई की थी,अंग रक्षकों के साथ भी दुर्व्यवहार किया।
डॉ राय ने राज्य की अराजक स्थिति पर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि झारखंड मे जातीय,भाषाई उन्माद फैलाकर राज्य सरकार जनता को मूल मुद्दों से भटकाना चाहती है,अपनी विफलताओं को छुपाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की दोमुंही नीति के कारण आज प्रदेश में राज्य गठन के पूर्व की स्थिति बनती दिख रही है। आज दंगाई ,उग्रवादी सामने आ गए,दंगाई ताकतवर हो गए। कहा कि आज राज्य में अपराधी बेकसूर और अधिकारी मजबूर दिखाई पड़ रहे। उन्होंने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार मोब्लिंचिंग पर कानून बनाने की बात करती है दूसरी ओर पूरे प्रदेश में मोब्लिंचिंग जैसे दृश्य रोज उत्पन्न किये जा रहे । अपराधी  धड़ल्ले कानून को हाथ मे ले रहे।
उन्होंने कहा कि आज अपराधी स्वतंत्रता पूर्वक घटनाओं को अंजाम दे रहे जिसके लिये खुद राज्य सरकार जिम्मेवार है। यह सरकार चाहती है कि राज्य में ऐसी स्थिति बनी रहे। कानून व्यवस्था की दृष्टि से राज्य के हालात अनाथ जैसा हो गया है। पूरे राज्य में भय का वातावरण है। लोगों को अब यात्रा करने के पहले सोचने को मजबूर होना पड़ेगा।

About Post Author