एके 47 समेत भारी मात्रा में कारतूस मैगजीन बरामद
खूंटी/चाईबासा। पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप खूंटी पुलिस की गोली से नौवीं बार बच निकला। पश्चिम सिंहभूम जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र में अहले सुबह पुलिस जवानों और पीएलएफआई नक्सली दिनेश गोप के दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ सिदमा-टेमना पहाड़ी क्षेत्र के जंगलों उस समय हुई जब एसपी आशुतोष शेखर को मिले गुप्त सूचना पर गठित टीम जंगलों नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही थी। मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों का एके-47 की 44 कारतूस, मैगजीन और कई समान बरामद हुआ है।
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप अपने दस्ता सदस्यों के साथ सिदमा जंगल मे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना पर तत्काल एक टीम का गठन किया गया और रनिया और गुदड़ी थाना के सीमावर्ती जंगलों के लिए पुलिस टीम निकल पड़ी। सीआरपीएफ 94, खूंटी और चाईबासा पुलिस के जवान जैसे ही सिदमा जंगल पहुंचे तो नक्सलियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की लेकिन घने जंगलों का फायदा उठाकर नक्सली दस्ता भागने में कामयाब रहा। एसपी ने बताया कि जंगलों में भारी मात्रा में एके 47 का कारतूस, मैगजीन समेत कई दैनिक उपयोगी समान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि जंगलों में सर्च अभियान के अलावा नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन