January 8, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

रघुवर काल में हुई अनियमितता की जांच करेगी एसीबी

Spread the love


झारखंड राज्य स्थापना दिवस 2016 में गायिका सुनिधि चौहान, बच्चों के बीच टी-शर्ट, मिठाई और टॉफी वितरण से जुड़ा है मामला
रांची। झारखंड राज्य स्थापना दिवस,  2016 (13 -15 नवंबर)  के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में गायिका सुनिधि चौहान के कार्यक्रम और विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के बीच टी -शर्ट और मिठाई तथा टॉफी वितरण में बरती गई अनियमितता की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) करेगी। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इस कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं से संबंधित अनियमितता की मिली शिकायतों के मद्देनजर  एसीबी जांच के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। ज्ञात हो कि वर्ष 2016 के राज्य स्थापना दिवस समारोह के आयोजन में हुई अनियमितता को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका सुनवाई के लिए विचाराधीन है ।

रघुवर ने कहा-खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे
इधर, पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा – खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे। रघुवर दास ने कहा कि उन्होंने 5 साल ईमानदार सरकार और इमानदार प्रशासन दिया है। इसके बावजूद अगर किसी को लगता है कि कोई गड़बड़ी हुई है, तो किसी भी जांच का वे स्वागत करते है,  सांच को आंच क्या। इस सरकार ने विधानसभा में स्वयं स्वीकार किया था कि इस मामले में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई है। अभी हाल के दिनों में ही उन्होंने सरकार पर कुछ गंभीर सवाल उठाए थे, शायद निशाना सही जगह लगा है।

About Post Author