राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने शून्यकाल में उठाया मामला
रांची। राज्यसभा में सांसद दीपक प्रकाश ने झारखंड के धनबाद में हो रहे अवैध कोयला उत्खनन का मामला उठाते हुए कहा कि इससे जानमाल की क्षति हो रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से एसआईटी गठन कर जांच कराने की मांग की।
राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने गुरुवार को शून्यकाल में इस मामले पर सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि धनबाद के निरसा क्षेत्र में तीन कोलियरियां है और तीनों बंद पड़ी है, लेकिन यहां अवैध हो रहे अवैध उत्खनन के दौरान पिछले दिनों 10 लोगों की मौत हो गयी और 20 लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई ईसीएल और बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से लगातार अवैध उत्खनन पर अंकुश को लेकर झारखंड सरकार को पत्र लिखा जाता है, लेकिन राज्य सरकार उचित कार्रवाई नहीं करती है।
दीपक प्रकाश ने कहा कि सीआईएसएफ की ओर से भी कोयला चोरी मामले में जब थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की बात की जाती है, तो केस दर्ज नहीं किया जा सकता है, जिसके कारण पश्चिम बंगाल और झारखंड सीमा पर अवस्थित कोयला खदानों में लगातार अवैध उत्खनन जारी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि झारखंड और पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी दलों का इन्हें संरक्षण प्राप्त है, इसलिए मामले की केंद्र सरकार एसआईटी का गठन कर जांच कराएंगे।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन