मेदिनीनगर । पलामू जिले में मोहम्मदगंज स्थित भीम चूल्हा व भीम बराज के इलाके को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लेकर निर्धारित योजना के अनुसार कार्य प्रारंभ कर दी गयी है. बुधबार को उपायुक्त शशि रंजन ने भीम चूल्हा व भीम बराज में चल रहे कार्य प्रगति का निरीक्षण किया व आबश्यक दिशा-निर्देश दिया. उनके साथ उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज व प्रशिक्षु आईएएस आशीष अग्रवाल भी मौजूद थे. उपायुक्त ने इस दौरान स्थानीय लोगो से भी मुलाकात कर हो रहे कार्याे पर उनकी राय जानी. उन्होंने ग्रामीणों द्वारा दिये गए सुझावों पर भी अमल करने की बात कही. उपायुक्त ने कहा कि भीम चूल्हा व भीम बराज के इलाके में पर्यटन व एडवेंचरस स्पोर्ट्स के लिए असीम संभावनाएं है, अगर इसका चरणबद्ध विकास किया जाए तो आने वाले दिनों में यह जगह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा.खास कर बराज के उलट दिशा में फैले पहाड़ शृंखलाओं की चोटी से सूर्याेदय व बराज के सामने से कोयल नदी में होने वाले सूर्यास्त के दृश्यों को देखने के लिए पर्यटकों का आगमन होगा ही. यहाँ तमाम संभावनाएं है,जिसका आंकलन कर योजनाओँ में शामिल किया गया है.बराज के सामने पहाड़ी पर भी पुराने बंगलो का जीर्णाेद्धार के बारे में भी विचार किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पर्यटक स्थल का विकास होने से स्थानीय लोगो को भी रोजगार मिलेगा.उप विकास आयुक्त ने कहा कि यह इलाका अन्तर्राज्यीय सीमावर्ती होने के कारण पर्यटकों को आवागमन में भी सहूलियत होगी.यहां आने के लिए रेल व सड़क मार्ग का होना इसे टूरिस्ट फ्रेंडली बनाती है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यहाँ उपायुक्त के निर्देशानुसार पौराणिक मान्यता वाले स्थल भीम चूल्हा में मीनारों के ऊपर एक विशाल कढ़ाई का निर्माण, पत्थरो पर पैर के निशान स्थल, वाच टॉवर, सुरंग स्थल, मंदिर आदि का विकास किया जा रहा है.यहाँ एक पार्क ही बनाया जा रहा है.जहाँ बेंच व झूला आदि लगाया जा रहा है.साथ ही नदी में बोटिंग की सहूलियत भी दी जाएगी.उपायुक्त के साथ मोहम्मदगंज के सीओ तथा बीडीओ भी मौजूद थे.
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन