January 12, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर 20 से 22 तक पारसनाथ में

Spread the love



प्रभारी-सह प्रभारी समेत तमाम नेता भाग लेंगे, राहुल गांधी व केसी वेणगोपाल ऑनलाइन संबोधित करेंगे
रांची। झारखंड में गिरिडीह जिले के पासरनाथ में 20 से 22 फरवरी तक आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर को वर्चुअल माध्यम से पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी संबोधित करेंगे, जबकि झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय और सह प्रभारी उमंग सिंघार समेत प्रदेश कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नये प्रभारी अविनाश पांडेय के प्रयास से तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें संगठनात्मक मजबूती के हर पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी ने चिंतन शिविर को लेकर कई बिन्दु निर्धारित किये है, उन्हीं बिन्दुओं पर पार्टी के नेता-कार्यकर्त्ताओं द्वारा चर्चा की जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बताया कि चिंतन शिविर में पार्टी प्रभारी की ओर से जिन विषयों पर चर्चा की बात कही गयी है,उसमें कांग्रेस पार्टी का इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन एवं गांधी और कांग्रेस की विचाराधारा, 2024 में होने वाले आम चुनाव तथा राज्य के चुनाव को ध्यान में रखते हुए सरकार, समन्वय, संगठन तथा आंदोलनों पर विचार-विमर्श, राज्य से संबंधित ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगी।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और पार्टी प्रभारी अविनाश पांडेय के मार्गनिर्देशन में यकीनन सभी पार्टी कार्यकर्त्ताओं के दिल की बात और मन की बात सुनी जाएगी, जिससे आने वाले चुनाव में पार्टी को बड़ी सफलता मिलेगी।

About Post Author