रांची। झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के साथ ही अब सभी कामकाज सामान्य होने की उम्मीद जतायी जा रही है। इस बीच राज्य के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि मार्च के पहले हफ्ते से रांची समेत सात अन्य जिलों मे ंभी क्लास-1 से सभी स्कूल खोले जा सकते है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर इस संबंध में आपदा प्रबंधन विभाग से आग्रह किया है, आपदा प्रबंधन प्राधिकार की राज्यस्तरीय बैठक में विचार-विमर्श के बाद इस संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
इधर,प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार ने शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो द्वारा रांची समेत राज्य के अन्य सात जिलों में मार्च महीने से क्लास 1 के स्कूल खोले जाने के सुझाव का स्वागत किया है। पासवा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में पिछले दो वर्षाें में बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है और अब जब कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आयी है, तो निश्चित रूप से स्कूलों को खोले जाने का निर्णय लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पासवा की ओर से पहले से ही इस संबंध में मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री, शिक्षामंत्री, मुख्य सचिव और शिक्षा सचिव समेत अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात कर स्कूल खोलने का आग्रह किया था।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन