रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने पर विचार का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस तरह का कोई प्रस्ताव तैयार नहीं है, लेकिन सरकारी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात की थी, सरकार इस पर विचार करेगी।
मुख्यमंत्री ने विधायक प्रदीप यादव द्वारा मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में उठाये गये सवाल के जवाब में कहा कि राजस्थान का जिक्र किया गया है, लेकिन वहां भी पुरानी पेंशन लागू नहीं है, सिर्फ लागू करने का आश्वासन दिया है। अभी झारखंड में नई पेंशन योजना ही लागू है, फिलहाल पुरानी पेंशन योजना लागू करने का कोई प्रस्ताव तैयार नहीं है, अभी इस पर कोई विचार भी नहीं हुआ है, लेकिन जब प्रस्ताव आएगी, तो विचार करेंगे।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने भी कर्मचारियों को इस मसले पर आश्वस्त किया है, पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के मसले पर आकलन किया जाएगा, फिर निर्णय लिया जाएगा।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन