January 20, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा की मांग को लेकर भाजपा का विस के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन

Spread the love


रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा की मांग को लेकर विधानसभा के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया।
सत्र की कार्यवाही  शुरू होने के पहले विधायकों ने विधानसभा के मुख्य द्वार के बाहर बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष की मांग को लेकर धरना दिया। भाजपा विधायकों का कहना है कि हेमंत सरकार और लोकतंत्र की हत्या कर रही है। सरकार बने हुए 2 साल से अधिक हो गये हैं, लेकिन हेमंत सरकार बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष नहीं मान रही है। ऐसा कर हेमंत सरकार सदन की मर्यादा को तार-तार कर रही है। भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हमारी पार्टी ने सर्वसम्मति से बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष माना है। तो ऐसे में स्पीकर को क्या परेशानी है कि वो बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष नहीं मान रहे हैं। इसे साफ है कि ऐसा वो हेमंत सरकार के इशारे पर चल रहे हैं। वहीं विरंची नारायण ने कहा कि पार्टी सदन को सुचारू से चलाने को लेकर संकल्पित है। लेकिन अगर हेमंत सरकार हमारी बातों का जवाब नहीं देगी, तो साफ है कि सरकार सदन नहीं चलाना चाहती है।

About Post Author

preload imagepreload image