रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा की मांग को लेकर विधानसभा के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया।
सत्र की कार्यवाही शुरू होने के पहले विधायकों ने विधानसभा के मुख्य द्वार के बाहर बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष की मांग को लेकर धरना दिया। भाजपा विधायकों का कहना है कि हेमंत सरकार और लोकतंत्र की हत्या कर रही है। सरकार बने हुए 2 साल से अधिक हो गये हैं, लेकिन हेमंत सरकार बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष नहीं मान रही है। ऐसा कर हेमंत सरकार सदन की मर्यादा को तार-तार कर रही है। भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हमारी पार्टी ने सर्वसम्मति से बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष माना है। तो ऐसे में स्पीकर को क्या परेशानी है कि वो बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष नहीं मान रहे हैं। इसे साफ है कि ऐसा वो हेमंत सरकार के इशारे पर चल रहे हैं। वहीं विरंची नारायण ने कहा कि पार्टी सदन को सुचारू से चलाने को लेकर संकल्पित है। लेकिन अगर हेमंत सरकार हमारी बातों का जवाब नहीं देगी, तो साफ है कि सरकार सदन नहीं चलाना चाहती है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन