महाशिवरात्रि को लेकर अहले सुबह उपायुक्त ने श्रद्धालुओं की व्यस्थाओं व सुविधाओं का लिया जायजा
देवघर। महाशिवरात्रि को लेकर उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री द्वारा बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, क्यू कॉम्प्लेक्स, नेहरू पार्क, शिवराम झा चौक के अलावा मंदिर आस-पास के क्षेत्रों का अवलोकन कर विधि-व्यवस्था व देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने श्रद्धालुओं से बातचीत कर बोलबम के नारे के साथ उनका उत्त्साहवर्धन करते हुए उनका हाल-चाल व जिला प्रशासन द्वारा मुहैया करायी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली।
अहले सुबह रुटलाइन निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री द्वारा मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त पुलिस के जवानों व दंडाधिकारियों की टीम को निदेशित किया गया कि रुट-लाइन बाबा मंदिर व उसके आस-पास के क्षेत्रों में विशेष निगरानी की जाय एवं बिना भागदौड़ के कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं के सुगम जलार्पण में उनका सहयोग किया जाए। आगे उपायुक्त ने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष कर हो रही सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखने की आवश्यकता है। ऐसे में आवश्यक है कि अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर विधि-व्यवस्था और भीड़ व्यवस्थापन हेतु सेवा भाव के साथ मुस्तैदी से अपने कर्तव्य स्थल पर डटे रहें, ताकि बाबा नगरी आए आगन्तुक श्रद्धालुओं को सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कराया जा सके।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन