January 12, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

मुख्यमंत्री  महाशिवरात्रि पर शिव बारात कार्यक्रम में हुए शामिल

Spread the love


विधि विधान से पूजा अर्चना कर राज्य के सुख समृद्धि और कल्याण की कामना की
रांची। महाशिवरात्रि का त्यौहार आज श्रद्धा ,आस्था ,परंपरा और हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है । इस अवसर पर ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर परिसर में आयोजित शिव बारात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शामिल हुए । मुख्यमंत्री ने बाबा भोलेनाथ की पूरे विधि विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य एवं राज्य वासियों के सुख समृद्धि और कल्याण की कामना की । मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा भोले शंकर के दरबार में पूजा अर्चना और आशीर्वाद लेने हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं । शिव बारात में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है । यह परंपरा आगे भी अनवरत चलता रहे,  यही हमारी बाबा भोलेनाथ से विनती है । मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सांसद   संजय सेठ, पूर्व केंद्रीय मंत्री   सुबोध कांत सहाय, पूर्व मंत्री और विधायक  सीपी सिंह तथा   शिव बारात आयोजन समिति के तमाम सदस्यगण मौजूद थे ।

About Post Author