,
प्रश्नोत्तरकाल बाधित, कार्यवाही स्थगित
रांची। झारखंड विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन आज भाजपा विधायकों ने पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने और पंचायत चुनाव शीघ्र कराने की मांग को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया। विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण प्रश्नोत्तरकाल की कार्यवाही बाधित रही। जबकि भाजपा विधायकों के शोर-शराबे के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने 11 बजकर 14 मिनट पर सभा की कार्यवाही को अपराह्न 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
विधानसभा की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होने के साथ ही भाजपा के कई विधायक वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान स्पीकर ने कहा कि आज भोजनावकाश के बाद बजट पर चार घंटे चर्चा होनी है। इस दौरान वे अपनी बात रख सकते हैं, इसलिए प्रश्नकाल को बाधित नहीं करें। स्पीकर के आग्रह को अस्वीकार करते हुए विपक्ष के विधायक नारेबाजी करने लगे। भाजपा विधायक लगातार आसन के निकट नारेबाजी करते रहे। हंगामे के दौरान विधायक रणधीर सिंह ने रिपोर्टर टेबल पर जाकर कार्य बाधित करने का प्रयास किया जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 11 बजकर 14 मिनट पर सभा की कार्यवाही 12 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी।
दोपहर बारह बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद एक बार फिर से भाजपा विधायक वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान पक्ष-विपक्ष के सदस्यों ने शून्यकाल में अपने क्षेत्र और राज्य की समस्या से सदन को अवगत कराया। बाद में भाजपा के सभी विधायक सदन की कार्यवाही का बर्हिगमन कर बाहर चले गये। जिसके बाद ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर सरकार की ओर से जवाब दिया गया।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन