देवघर/जामताड़ा। देवघर और जामताड़ा थाना क्षेत्र से पुलिस ने 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
देवघर जिले के पाथरौल थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने दस मोबाइल, 20 सिम कार्ड और 18 एटीएम बरामद किये है। गिरफ्तार आरोपीबहुत सारे हथकंडे अपनाकर ठगी किया करते थे। इन गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान में रामाशंकर दास, मुन्ना कुमार दास, अनिल दास, राजा दास, उपेन्द्र दास, मन्टु महरा, मुन्ना महरा, आदित्य कुमार तथा रमेश दास के रूप् में की गयी है।
इधर, छतीसगढ़ पुलिस ने जामताड़ा के करमाटांड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अपराधी मोबाइल वेरिफिकेशन के नाम पर करते थे ठगी, 11 स्मार्टफोन, 20 अवैध सिम कार्ड और 20 हजार 800 नगद बरामद किये गये हैं।
More Stories
ट्रक से 23 बोरा में लोड 700 किग्रा गांजा के साथ दो गिरफ्तार
प्रेम-प्रसंग में डबल मर्डर, हथौड़े-चाकू से वार कर भाई-बहन की हत्या, मां की स्थिति गंभीरआरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कमल भूषण हत्याकांड मामले में कई लोगों से पूछताछ