
रांची। रांची पुलिस ने 10लाख का कुख्यात नक्सली भीखन गंझू को उसके एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी, टीएसपीसी का जोनल कमांडर भीखन गंझू को उसके एक अन्य सहयोगी के राहुल कुमार मुंडा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार भीखन गंझू पर अलग-अलग थानों में 26 मामले दर्ज है। भीखन और राहुल चतरा जिले के रहने वाले हैं। भीखन गंझू के पास से 12.32लाख रुपये नकद के अलावा 7 मोबाइल, 2 राउटर, एक लैपटॉप और एक पैन कार्ड तथा स्कूटी समेत अन्य सामान बरामद किये गये हैं।
टेरर फंडिंग मामले में एनआईए भी भीखन गंझू को तलाश कर रही थी। अब एनआईए भी भीखन को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी। एनआईए ने भीखन गंझू के खिलाफ पिपरवार के अशोका, टंडवा की मगध-आम्रपाली परियोजना में टेरर फंडिंग मामले में चार्जशीट दायर की हैं। जबकि नागालैंड से हथियार की तस्करी में भी एनआईए ने भीखन पर चार्जशीट दायर की गयी हैं। बताया गया है कि उसके पास से बरामद नकद राशि भी लेवी के रूप में वसूली गयी थी।
More Stories
रिंग रोड के किनारे कार में नाबालिग से गैंगरेप को अंजाम देते हुए पुलिस ने पांच को पकड़ा
पुलिस मुठभेड़ में पीएलएफआई सबजोनल कमांडर ढेर
लोहरदगा जंगल में एकसाथ मिले युवक-युवती के अधजले शव