रांची। मांडर विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने वाली कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव परिणाम से बाबा (पिता बंधु तिर्की) के दामन पर लगा धूल गया है। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव परिणाम ने केंद्र की बीजेपी सरकार के इशारे पर विरोधी दलों के नेताओं के डराने-धमकाने की प्रवृति को जनता ने नाकारने का काम किया है।
बीजेपी की राजनीति को जनता ने खारिज किया
शिल्पी नेहा तिर्की ने अपनी जीत को पिता बंधु तिर्की की जीत बताते हुए कहा कि चुनाव परिणाम के माध्यम से जनता ने बीजेपी की गलत राजनैतिक रवैये को खारिज करने का काम किया है। उन्होंने इस जीत के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत महागठबंधन में शामिल सभी नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
स्मृति ईरानी का ड्रामा नहीं,जनता का फैसला है
शिल्पी ने कहा कि उनके पिता बंधु तिर्की पर बीजेपी ने गलत आरोप लगाया और यह जनादेश ऐसी शक्तियों पर तमाचा है। उन्होंने कहा कि विरोधी दलों के नेताओं को डराने-धमकाने की कोशिश पर जनता ने बीजेपी को करारा जवाब दिया है। यह स्मृत्ति ईरानी का ड्रामा नहीं है, यह जनता की अदालत है और जनता ने अपना फैसला सुना दिया है।
कई चुनौतियां, पिता के अधूरे कार्याें को पूरा करेंगे
कांग्रेस प्रत्याशी ने स्वीकार किया कि उपचुनाव में उन्हें यह जीत मिली है और अब आधे से भी कम समय का कार्यकाल बचा है,ऐसे में उनके सामने कई चुनौतियां हैं। वह उन सारी चुनौतियों पर खरा उतरने का काम करेगी। पिता द्वारा छोड़े गये अधूरे कार्याें को वह पूरा करने का प्रयास करेगी, जनता का सहयोग जरूरी है।
आज से ही 2024 के चुनाव की भी तैयारी शुरू
शिल्पी ने कहा कि इस उपचुनाव में मांडर की जनता ने सत्य और झूठ को समझने का काम किया और सत्य का साथ दिया। अब आने वाले समय में उनके सामने कई चुनौतियां होगी। उपचुनाव में इस जीत ही आज से ही अब वह वर्ष 2024 चुनाव की तैयारी भी शुरू कर देंगी।
पति और ससुराल पक्ष से भी पूरा सहयोग मिला
शिल्पी नेहा तिर्की ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें अपने पति, सास और ससुर समेत अन्य सभी परिजनों का भी पूरा सहयोग मिला। उनकी सास और ससुर देर रात-रात तक चुनाव प्रचार में जुटे रहे, पति भी दिन भर उनके साथ रहते थे। अन्य सभी का भी पूरा सहयोग मिला।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन