September 21, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

पीएम के दौरे की तैयारियों का मुख्य सचिव और डीजीपी ने लिया जायजा

Spread the love



देवघर एयरपोर्ट का किया निरीक्षण
देवघर।  देवघर में नवनिर्मित एयरपोर्ट के निरीक्षण को लेकर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के साथ आज राज्य के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल देवघर पहुंचा. जहां प्रतिनिधिमंडल ने टर्मिनल भवन, एप्रोच रोड, देवघर एयरपोर्ट का रनवे समेत कई अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान मुख्य सचिव के साथ डीजीपी नीरज सिन्हा, केंद्रीय नागर विमानन सचिव राजीव बंसल और देवघर एम्स के वरिष्ठ अधिकारी व देवघर एयरपोर्ट के निदेशक संजीव कुमार मौजूद रहे. बता दें, 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर दौरे पर आ सकते है जिसे लेकर आज उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल देवघर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. जानकारी के लिए बता दें, नवनिर्मित देवघर एयरपोर्ट 401.34 करोड़ की लागत से 653.75 एकड़ जमीन पर बना है. पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 मई 2018 को इस एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था. यहां से स्पाईसजेट और इंडिगो एयरलाइंस की विमानन सेवाएं शुरू होंगी. इसके लिए इंडिगो के दो फ्लाइट का ट्रायल लैंडिंग भी हो चुका है.
डीजीपी ने बाबा मंदिर में किया दर्शन
इधर देवघर पहुंचे डीजीपी नीरज सिन्हा ने बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की और श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा लिया.बता दें, दो सालों के बाद झारखंड में इस बार श्रावणी मेले का आयोजन हो रहा है.

About Post Author