रांची। झारखंड में धनबाद जिले के सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो की तबीयत में लगातार सुधार हो रही है।
झारखंड बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बीमार चल रहे सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो से मुलाकात की। इंद्रजीत का हैदराबाद के सुविस्तास हेल्थ एंड न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर में इलाज चल रह है। दोनों नेताओं ने मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद इंद्रजीत महतो को 17 अप्रैल को हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में एडमिट किया गया था। 26 मई तक उनका वहां इलाज चला, लेकिन इलाज में चूक की वजह से उन्हें बेडसोल हो गया और फिर हाइपोक्सिया ब्रेन इंजुरी हो गई, जिसके बाद से उनका सुविस्तास में इलाज चल रहा है। उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार आ रही है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन