November 22, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

पीएम मोदी 12 को करीब 17 हजार करोड़ की योजनाओं का करेंगे उदघाटन और शिलान्यास

Spread the love


देवघर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को अपने प्रस्तावित देवघर दौरे के क्रम में 10270 करोड़ की परियोजनाओं का उदघाटन कर राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे।  इन योजनाओं में देवघर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, देवघर एम्स समेत बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर विकास परियोजना का उदघाटन करेंगे। पीएम 6565 करोड़ की नयी परियोजनाओं का भी शिलान्यास कर झारखंड सरकार को तोहफा देंगे. प्रधानमंत्री के विस्तृत कार्यक्रम में रेलवे दोहरीकरण के गढ़वा-माहुरिया डबल लाइन परियोजना, हंसडीहा-गोड्डा विद्युतीकरण योजना समेत खैराटुंडा से गोरहर की सिक्स लेन परियोजना (एनएच-2), कैराटुंडा से बरवड्डा सिक्स लेन एनएच का विकास कार्य का उदघायन भी करेंगे. इसके अलावा रांची से महुलिया (एनएच-33) के फोर लेनिंग, चौका से सहेरबेड़ा पैकेज-3 के फोर लेन सड़क का भी प्रधानमंत्री उदघाटन करनेवाले हैं. इसके अलावा बरही और बोकारो में नये एलपीजी प्लांट का उदघाटन कार्यक्रम भी शामिल है. बोकारो-अंगुल सेक्शन और हल्दिया-बोकारो-धामरा पाइपलाइन का भी पीएम 12 को उदघाटन करनेवाले हैं. ये परियोजनों 10270 करोड़ रुपये की हैं.।

About Post Author