देवघर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को अपने प्रस्तावित देवघर दौरे के क्रम में 10270 करोड़ की परियोजनाओं का उदघाटन कर राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। इन योजनाओं में देवघर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, देवघर एम्स समेत बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर विकास परियोजना का उदघाटन करेंगे। पीएम 6565 करोड़ की नयी परियोजनाओं का भी शिलान्यास कर झारखंड सरकार को तोहफा देंगे. प्रधानमंत्री के विस्तृत कार्यक्रम में रेलवे दोहरीकरण के गढ़वा-माहुरिया डबल लाइन परियोजना, हंसडीहा-गोड्डा विद्युतीकरण योजना समेत खैराटुंडा से गोरहर की सिक्स लेन परियोजना (एनएच-2), कैराटुंडा से बरवड्डा सिक्स लेन एनएच का विकास कार्य का उदघायन भी करेंगे. इसके अलावा रांची से महुलिया (एनएच-33) के फोर लेनिंग, चौका से सहेरबेड़ा पैकेज-3 के फोर लेन सड़क का भी प्रधानमंत्री उदघाटन करनेवाले हैं. इसके अलावा बरही और बोकारो में नये एलपीजी प्लांट का उदघाटन कार्यक्रम भी शामिल है. बोकारो-अंगुल सेक्शन और हल्दिया-बोकारो-धामरा पाइपलाइन का भी पीएम 12 को उदघाटन करनेवाले हैं. ये परियोजनों 10270 करोड़ रुपये की हैं.।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन