October 6, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

चंचला कुमारी का विशेष कुश्ती प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा

Spread the love



रांची।झारखंड की प्रथम अंतरराष्ट्रीय बालिका पहलवान चंचला कुमारी 4   से 16 अगस्त  तक बुल्गेरिया के सिल्वेन में आयोजित विशेष कुश्ती प्रशिक्षण शिविर को सफलतापूर्वक पूरा किया है।
आप सभी को ज्ञात हो कि चंचला कुमारी के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए।भारतीय खेल प्राधिकरण  ने उसका नाम एक्सपोजर टूर के लिए चयन किया। एवं भारतीय खेल प्राधिकरण   ने अपने सौजन्य से चंचला कुमारी को विशेष कुश्ती प्रशिक्षण कैंप के लिए  बुल्गेरिया के सिल्वेन के लिए भेजा।
विशेष कुश्ती परीक्षण कैंप बुल्गेरिया कुष्ती फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। चंचला विशेष कुश्ती प्रशिक्षण शिविर को सफलतापूर्वक पूर्ण करके  17 अगस्त  को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आगमन करेगी।
चंचला कुमारी को विशेष कुश्ती परीक्षण शिविर बुल्गेरिया के सिल्वेन में सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर, झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष-भोला नाथ सिंह महासचिव-रजनीश, कोषाध्यक्ष-बबलू कुमार, अभिभावक के रवि कुमार  ,विजय शंकर सिंह, राजीव रंजन (भीम), विजय प्रताप सनातन,मनोज कोनवेगी , सुरजीत झा ,अरविंद सिंह, महादेव उरांव,अजीत भगत,धर्मेंद्र सिंह ,उपेंद्र सिंह,प्रकाश कुमार सिंह, नवल कुमार वर्मा,नीरज कुमार पांडे, अजीत सिंह,अनिल यादव,दिलीप कुमार, पप्पू कुमार साहू, ने शुभकामनाएं दी।

About Post Author