November 22, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

पलामू, हजारीबाग और कोडरमा में पानी में डूबने से सात बच्चों की मौत

Spread the love


रांची । झारखंड में पलामू, हजारीबाग और कोडरमा जिले अलग-अलग हादसे में पानी में डूबने से सात बच्चों की मौत हो गयी। पलामू और हजारीबाग जिले में तीन-तीन बच्चों की मौत हुई, जबकि कोडरमा में एक बच्चे की मौत हुई।
हजारीबाग के सदर प्रखंड अंतर्गत अम्बाडीह स्थित रहदा नदी में रविवार शाम चार बजे तीन बच्चे पानी में डूब गये। बताया गया है कि तीनों बच्चे बीएसएफ मेरू कैंप में कार्यरत अनुबंध कर्मियों के बच्चे थे और वे सभी शाम में नदी में स्नान करने गये थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ।
इधर, पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र में रविवार शाम को ग्रेफाइट माइंस में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने तीनों शवों को माइंस से बाहर निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेजा गया है। तीनों बच्चे सतबरवा थाना क्षेत्र के ताबर के रहने वाले थे।
तीसरी घटना में कोडरमा थाना अंतर्गत लोकाई गोसाई टोला स्थित तालाब में डूबने से रविवार संध्या 5.30 बजे एक बच्चे की मौत हो गयी। बताया गया है कि चार बच्चे तालाब के निकट घूमने गये, इसी दौरान खेल खेल में चारों बच्चे पानी में उतर गये, लेकिन एक बच्चा मिट्टी में फंस गया और वह पानी में डूब गया, जबकि तीन अन्य बच्चे सुरक्षित बाहर निकल गये।

About Post Author