November 6, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

आगजनी झुलसी युवती की रिम्स में इलाज के क्रम में मौत

Spread the love


दुमका। दुमका जिले स्थित नगर थाना क्षेत्र के जरुआडीह की रहने वाली युवती की शनिवार देर रात रांची रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी। 23 अगस्त को एकतरफा प्यार में शाहरुख नामक युवक ने 23 अगस्त को खिड़की से लड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी,जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गयी थी। पहले उसे दुमका के फूलो झानो मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में उसे रिम्स रेफर किया गया था।
आरोपी शाहरुख हुसैन अंकिता से एकतरफा प्यार करता था और जब अंकिता ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया. इस मामले में आरोपी शाहरुख हुसैन को पुलिस ने घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था. अंकिता के घरवालों ने बताया था कि शाहरुख ने कहीं से अंकिता का फोन नंबर ले लिया था और हमेशा उसे फोन करके दोस्ती करने और अपनी बात मनवाने का दबाव डालता था. लेकिन जब अंकिता ने उसे मना किया तब शाहरुख ने कहा था कि अगर मेरा कहना नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें जिंदा नहीं छोडूंगा. इसके बाद उसने इस तरह की घटना का अंजाम दिया.

About Post Author