November 22, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

सीएम हेमंत सोरेन रातु किला पहुंचे

Featured Video Play Icon
Spread the love


विजयादशमी पर राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं

रातु महाराज के परिजनों से मुलाकात की
रांची। विजयादशमी के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को रांची स्थित रातु किला पहुंचे और मां दुर्गा के विसर्जन के पहले पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी।
रातु पैलेस पहुंचने पर राजपरिवार के सदस्यों की ओर से मुख्यमंत्री की अगुवाई की गयी और उन्हें राजपरिवार की ओर से 125 वर्षां से रातु पैलेस में शारदीय नवरात्र के मौके पर की जा रही पूजा-अर्चना के बारे में जानकारी दी गयी। मुख्यमंत्री को बताया कि नागवंश राजपरिवार का रातु किला छठवां किला है और यहां 1895 से बांग्ला रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना शुरू की गयी। पुरानी परंपरा आज भी बरकरार है। उन्हें बताया गया कि रातु पैलेस में दुर्गा पूजा षष्ठी तिथि से शुरू होती है और दशमी को शाम ढलने से पहले ही दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाता है। पूजा में नगाड़ा बजाने की परंपरा अब भी कायम है और बंगाल से आये पुजारियों द्वारा पूजा करायी जाती है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रातु महाराज की बड़ी पुत्री और युवराज गोपालनाथ शरण शाहदेव की बड़ी बहन मंजरी देवी समेत परिवार के अन्य सदस्यों से बातचीत कर राजधानी रांची के विकास में इस राज परिवार की भूमिका और सहयोग के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री ने विजयादशमी के मौके पर सभी राज्यवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पावर अवसर पर सभी समाज में व्याप्त बुराईयों को खत्म करने का संकल्प लें।

About Post Author