रांची। झारखंड विधानसभा (Jharkhand Vidhansabha)) सचिवालय में प्रथम झारखंड छात्र संसद (student parliament) के चरणबद्ध कार्यक्रमों में छात्रों के चयन के लिए ऑनलाइन साक्षात्कार का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न यूनिवर्सिटी और कॉलेज के विद्यार्थियों का ऑनलाइन प्रश्नोत्तर प्रक्रिया संपन्न हुई। इसमें 99 छात्र और छात्राओं में से 94 विद्यार्थियों ने भाग लिया और पैनल के सामने अपनी प्रस्तुतीकरण दिया। सभी विद्यार्थियों में से 24 का चयन अंतिम रूप से उनके प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा और 31 अक्टूबर को वे सभी झारखंड छात्र संसद में भाग लेंगे। छात्र संसद के लिए तीन पैनल बनाये गये थे, प्रत्येक पैनल में चार-चार जजों को रखा गया था, जिसमें पहले पैनल में एनके सिंह, अभय सागर मिंज, विवेक कुमार और दयमंती सिंकु, दूसरे पैनल में रणेंद्र कुमार , विजय शंकर दूबे, एमए हक और जयदीप देवघरिया और तीसरे पैनल में सूरज भाई पटेल, संजय मिश्रा, अनवर मलिक और महादेव टोप्पो शामिल थे।
ऑनलाइन साक्षात्कार के बाद सभी जजों को प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर ने सम्मानित कियौ पैनल में सहयोग के लिए संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार मिश्र, संयुक्त सचिव मधुकर भारद्वाज, रामनिवास दास और अवर सचिव रविशंकर प्रसाद भी शामिल थे। मुख्यालय से बाहर रहने के बावजूद विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने इस पूरी चयन प्रक्रिया का ऑनलाइन माध्यम से जायजा लिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से झारखंड के छात्रों का सम्र विकास होगा और वे अन्य शहरों के छात्रों से कदम से कदम मिला कर चलने में अपने आप को कमतर महसूस नहीं करेंगे।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन