November 21, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

मॉब लिंचिंगः युवक को भीड़ ने जिंदा जलाकर मार डाला

Spread the love

मृतक पर पेड़ों को काट कर बेचने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
रांची। झारखंड में मॉब लिंचिंग की बड़ी घटना, सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेसराजारा गांव में आज ग्रामीणों ने एक युवक को जिंदा जलाकर मार डाला।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने इस युवक संजू प्रधान उर्फ भौवा पर खूंटकटी कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि युवक पेड़ों को काटकर बेचता था, जिससे इस कानून का उल्लंघन हो रहा था। मृतक के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ग्रामीणों ने युवक को घर से बाहर निकाला और उसकी पिटाई की। इसके बाद उसे जिंदा जला दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में पुलिस के जवान घटनास्थल पर तैनात हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।
घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं इस घटना के प्रतिशोध में कोई और बड़ी घटना ना हो जाए,इसे लेकर इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है।
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा में पिछले शीतकालीन सत्र में ही मॉब लिंचिंग पर अंकुश को लेकर विधेयक पारित हुआ है, जिसके तहत इस तरह की घटना में दोषियों को आजीवन कारावास और जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

About Post Author