November 21, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

माओवादियों ने माइंस के 27 वाहनों को आग के हवाले किया

Spread the love



रांची। झारखंड के गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना अंतर्गत कुजाम गांव स्थित एनकेसीपीएल के बॉक्साइड माइंस में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा-माओवादियों के हथियारबंद दस्ते ने 27 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। बताया गया है कि लगभग 1 घंटे तक तांडव मचाते हुए माओवादियों ने वाहन तथा मशीनों को आग के हवाले करने के साथ ही  माइंस कर्मी के साथ मारपीट भी किया गया।
सूचना मिलने पर शनिवार सुबह घटनास्थल पर एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। जांच में पता चला कि आदित्य बिरला ग्रुप की हिंडाल्को कंपनी, रेजिंग एवं ट्रांसपोर्टिंग कांट्रेक्टर तथा एनकेसीपीएल कंपनी के वाहनों को जलाया गया है। इसमें दो ड्रिल मशीन, दो जेसीबी वाहन, चार हाईवा, छह मशीन समेत अन्य वाहनों में आग लगाने के साथ ही  कुछ कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। शनिवार सुबह से सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में घेराबंदी का प्रयास किया जा रहा है। नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। संगठन की ओर से घटनास्थल पर लगाए गए पोस्टर को जब्त कर लिया गया है। घटना के बाद से माइंस के कर्मचारी काम छोड़कर चले गए हैं।
बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने नक्सली दो बोलेरो में भरकर मौके पर पहुंचे थे। रविन्द्र गंझू दस्ता के पांच लाख के इनामी रंथु उरांव और दो लाख के इनामी लजीम अंसारी की अगुवाई में करीब 20 की संख्या में नक्सली वारदात को अंजाम देने आए थे। इन्होंने कर्मचारियों को धमकी भी दी है।
 

About Post Author