November 19, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

कोल्हान गवर्मेंट स्टेट के नाम पर फर्जी बहाली व पत्थरबाजी मामले में 18 गिरफ्तार

Spread the love


गिरफ्तार आरोपियों में एक सीआरपीएफ जवान भी शामिल
चाईबासा। कोल्हान गवर्मेंट स्टेट के नाम पर फर्जी बहाली और थाने का घेराव एवं पत्थरबाजी करने के मामले में पुलिस ने 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें से एक सीआरपीएफ का जवान भी शामिल है।
पुलिस की ओर से आधिकारिक रूप से जारी बयान में बताया गया है कि  कोल्हान गवर्मेंट स्टेट के नाम पर फर्जी बहाली के लिए कार्यक्रम को लेकर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 14 / 2022  में गिरफ्तार अभियुक्तों में गारदी सुंडी, बबेन्दर देवगम उर्फ सुखदेव देवगम,सुशील देवगम ,अर्जुन देवगम ,अजय पाडेया ,समीर पाडेया उर्फ मार्शल,  हरिकृष्ण देवगम ,उर्फ हुडिंग बाबू  और  रंजीत बानरा शामिल है।
वहीं पत्थरबाजी को लेकर  मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 15 / 22  में जेल भेजे गए अभियुक्तों में महती देवगम उर्फ राम सिंह देवगम, मानकी अल्डा, कुदराय देवगम ,   सुरजा देवगम उर्फ टिंकू, लक्ष्मण देवगम, सीनू गोडसोरा , मानसिंह बारदा और  विजय हाईबुरु ,पिता- गोमाए हाईबुरु  को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
 उसी कड़ी में सोमवार को  अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापेमारी जारी है ।आज दो अभियुक्तों  की गिरफ्तारी की गई है, जिसमें  लादू बारी और विकास  शामिल है।
उल्लेखनीय है कि  गिरफ्तार अभियुक्त अजय पाडया जो सीआरपीएफ का जवान है। उसने पुलिस को दिये गये अपने बयान में बताया  है कि आनंद चातर के द्वारा उन्हें एक लाख रुपया देने की बात कही गई थी ,जिसके लोभ में वे इस प्रकार का कार्य करने के लिए गया था।

About Post Author