चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में पिछले 4 जनवरी को पूर्व बीजेपी विधायक गुरुचरण नायक पर हमला, उनके अंगरक्षकों की हत्या और हथियार लूट मामले में पुलिस ने 9 माओवादियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 4 जनवरी को घटना को अंजाम देने के पहले माओवादियों ने वनग्राम में बैठक बुलायी थी, जिसमें घटना को अंजाम देने की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया था। बीजेपी विधायक पर हमले और अंगरक्षकों की हत्या कर हथियार लूटने की योजना का रणनीति तैयार कर सबसे अहम जिम्मेवारी बेला पंचायत के पूर्व मुखिया उजरी केराई को सौंपी गयी। उन्हें यह जिम्मेवारी दी गयी थी कि वह जानबूझ कर विधायक के कार्यक्रम को विलंब कराये। इस योजनाबद्ध साजिश के तहत ही पूर्व विधायक उजरी केराई ने झीलरूवां गांव में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन के मौके पर रणनीति के तहत गुरुचरण नायक के बगल में आकर बैठ गये और घटना के ठीक 10-15 मिनट पहले वह मौके से निकल गये।
दूसरी तरफ वन ग्राम के प्रधान केड़ा के माध्यम से कुछ युवकों को भी आसपास के क्षेत्रों मे ंलगाया गया था, ताकि पुलिस आने पर पहले ही सूचना मिल सके। घटना को अंजाम देने के पहले मैदान की भी रेकी की गयी और चारों ओर माओवादियों और उनके सहयोगी बिखरे हुए घटना को अंजाम देने की योजना तैयार कर रहे थे। वहीं जब घटना को समय देने का समय आया, उससे पहले ही पांच-पांच युवक गुरुचरण नायक के तीनों अंगरक्षकों को घेर कर खड़ा हो गया, उसके पास चाकू था और लाल मिर्ची का पाउडर था। ऑपरेशन शुरू करने का सिग्नल मिलते ही अंगरक्षकों के पीछे खड़े माओवादियों ने उनपर चाकू से हमला बोल दिया और आंखों में लाल मिर्ची का पाउडन झोंक दिया और हथियार लूट कर जंगल में भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार 9 सक्रिय नक्सलियों और उनके सहयोगियों के पास से पुलिस ने 3 देशी कारबाईन, कारतूस, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किये है।
More Stories
ट्रक से 23 बोरा में लोड 700 किग्रा गांजा के साथ दो गिरफ्तार
प्रेम-प्रसंग में डबल मर्डर, हथौड़े-चाकू से वार कर भाई-बहन की हत्या, मां की स्थिति गंभीरआरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कमल भूषण हत्याकांड मामले में कई लोगों से पूछताछ