/राजद के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे रांची, लालू प्रसाद को सजा की सुनवाई के दौरान अदालत परिसर में रहेंगे उपस्थित
रांची। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने झारखंड में 25 लाख प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पार्टी के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण की उपस्थिति और प्रदेश आरजेडी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह यादव की अध्यक्षता में प्रदेश पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं की हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
इस मौके पर आरजेडी कार्यकर्त्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में लक्ष्य निर्धारित 25 सीटों पर कब्जा करने की तैयारी के लिए अभी से तैयारी में जुट जाने की अपील की गयी है। पार्टी नेताओं ने कहा कि बूथ स्तर, पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड और जिला स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
इस मौके पर आरजेडी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 मनोज कुमार ने बताया कि वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव के बाद सरकार गठन में आरजेडी की निर्णायक भूमिका होगी, इसकी तैयारी में अभी से पार्टी कार्यकर्त्ता जुट गये हैं।
इधर, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को 21 फरवरी बहुचर्चित चारा घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा सजा सुनायी जाएगी। उन्हें डोरंडा कोषागार से 139.35करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में 15 फरवरी को ही दोषी करार दिया जा चुका है। लालू प्रसाद की कल कोर्ट मंे उपस्थित रहने की संभावना है, इसे देखते हुए बिहार आरजेडी के भी कई वरिष्ठ नेता झारखंड पहुंच चुके है।
More Stories
करम पर्व की धूम, अखड़ा में विधि-विधान के साथ की गयी पूजा अर्चना
यूपीए विधायक छग से वापस रांची लौटे, सीएम ने साथ में बैठक कर बनायी रणनीति
कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायक विधानसभा सत्र में नहीं ले सकेंगे भाग