November 18, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

छठी जेपीएससी सिविल सेवा का संशोधित मेरिट लिस्ट जारी, 60 अधिकारियों की छुट्टी

Spread the love

326 सफल अभ्यर्थियों में से 266 ही संशोधित मेरिट लिस्ट में हुए सफल
रांची। झारखंड उच्च न्यायालय के डबल बेंच के आदेश के बाद झारखंड लोक सेवा आयोग,जेपीएससी ने शुक्रवार को छठी जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का संशोधित मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है। इस संशोधित रिजल्ट में 60 अधिकारियों को सूची से हटा दिया गया है। छठी जेपीएससी में 326 उम्मीदवारों का चयन किया गया था, जिसमें 266 अभ्यर्थियों को फिर से सफल घोषित किया गया है। इसका मतलब साफ है कि 266 अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में सेवा देंगे, जबकि 60 अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया हैं।
जेपीएससी द्वारा जारी मेरिट में प्रशासनिक सेवा में कुल 143 अभ्यर्थियों का चयन हुआ इनमें अनारक्षित से 86, ईबीसी से 08, एससी से 15 और एसटी से 34 अभ्यर्थी शामिल है। झारखंड वित्त सेवा में 104 उम्मीदवार हैं, इनमें से अनारक्षित श्रेणी 52, इबीसी श्रेणी से 11, एससी से 11 और एसटी श्रेणी से 30 उम्मीदवार हैं। वहीं शिक्षा सेवा में 36 उम्मीदवार हैं, जिसमें अनारक्षित श्रेणी से 19, एससी श्रेणी से 6 और एसटी श्रेणी से 11 उम्मीदवार है। को ऑपरेटिव सर्विस में 9 उम्मीदवार हैं। जिसमें अनारक्षित श्रेणी से 3, इबीसी से एक, एससी से 2 और एसटी से 3 उम्मीदवार हैं, सोशल सिक्योरिटी सर्विस में तीन उम्मीदवार हैं, जिसमें आरक्षित से दो और एसटी से एक उम्मीदवार हैं। सूचना सेवा में 7 उम्मीदवार हैं। इसमें आरक्षित से 6 और एससी से 1 उम्मीदवार है। झारखंड पुलिस सेवा में 6 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। जिसमें अनारक्षित से 3, बीसी वन से 1 और एससी से 2 उम्मीदवार हैं। प्लानिंग सर्विस में 18 उम्मीदवार हैं, जिसमें अनारक्षित से 9, इबीसी से एक, बीसी 2 से 1, एससी से 2 और एसटी से 5 अभ्यर्थी हैं।
गौरतलब है कि छठी जेपीएससी सिविल सेवा रिजल्ट के आधार पर 326 अधिकारियों की नियुक्ति हुई थी, जिसके बाद परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर मामला हाईकोर्ट पहुंचा और पहले सिंगल बेंच ने संशोधित रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों ने डबल बेंच में इसे चुनौती दी, लेकिन डबल बेंच ने सिंगल बेंच के फैसले को बरकरार रखा था। अदालत के आदेश के आज जेपीएससी द्वारा संशोधित रिजल्ट जारी कर दी गयी।

About Post Author