January 5, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

मैट्रिक और इंटर परीक्षा 24 से, तैयारियां पूरी

Spread the love


रांची। झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा इस वर्ष 24 मार्च, 2022 से शुरू हो रही है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसके लिए समयसारिणी पहले ही जारी कर चुकी है। जैक के चेयरमैन ने तो यह भी कह दिया है कि 30 जून से पहले परीक्षा परिणामों की घोषणा भी कर दी जाएगी।
मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं दो पालियों में होनी हैं। प्रथम पाली में ओएमआर शीट पर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके बाद दूसरी पाली में उत्तरपुस्तिका पर प्रश्न हल करने होंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.45 से 11.20 बजे तक प्रस्तावित है। दूसरी पाली की परीक्षा सुबह 11.25 बजे से दोपहर 1.05 बजे तक होनी है। वहीं, इंटर की पहली पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से अपराह्न 3.35 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 3.40 बजे से लेकर शाम 5.20 बजे तक होगी। मैट्रिक परीक्षा 24 मार्च से प्रारंभ होकर 20 अप्रैल 2022 तक होगी। वहीं इंटर की परीक्षा 24 मार्च शुरू होकर 25 अप्रैल 2022 तक चलेगी।

About Post Author