January 12, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

जब सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस एमएलए दीपिका पांडेय का पैर छू कर किया प्रमाण

Spread the love

, विनम्रता देखकर सभी के चेहरे पर आयी मुस्कान
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कामकाज और सरकार की नीतियों की कुछ लोग भले ही जितनी आलोचना करें, लेकिन उनकी व्यवहारकुशलता, सादगी और विनम्रता के उनके विरोधी भी कायल है। इसी तरह का दृश्य आज उस वक्त भी देखने को मिला, जब मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की के नामांकन के सिलसिले में जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते सीएम हेमंत सोरेन भी रांची समाहरणालय पहुंचे थे।
कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन दाखिल के वक्त एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। नामांकन कक्ष के बाहर जेएमएम-कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं-कार्यकर्त्ताओं की मौजूदगी में सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस की महिला विधायक दीपिका पांडेय सिंह के पैर छुए। दरअसल मांडर विधानसभा उपचुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट विलुंग के कक्ष में नामांकन का कार्य हा ेरहा था। इसी कक्ष के बाहर कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन के लिए हेमंत सोरेन गठबंधन दल के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठे थे। निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के बाहर लगी कुर्सी पर बैठे सीएम हेमंत सोरेन के बगल में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बैठे थे, वहीं उसी कतार में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और दीपिका पांडेय सिंह भी बैठी थीं। आपस में बातचीत हो रही थी, तभी अचानक सीएम हेमंत सोरेन पहले प्रमाण की मुद्रा में आये और फिर अपनी बांयी ओर दो कुर्सी छोड़ कर बैठी कांग्रेस की युवा विधायक दीपिका पांडेय सिंह का पैर छूने के अंदाज में झुके। अचानक सीएम के इस अंदाज से सभी अचरच में पड़ गये, वहीं महिला कांग्रेस विधायक रोकने वाले अंदाज में तुरंत उठ खड़ी हुई, वहीं मुख्यमंत्री भी अपनी कुर्सी पर जाकर वापस बैठ गये। चंद सेकेंड के इस दृश्य को देखकर सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गयी।
इससे पहले राज्यसभा चुनाव में जेएमएम द्वारा एकतरफा तरीके से उम्मीदवार घोषित किये जाने से नाराज कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह काफी मुखर नजर आयी थी। इस दौरान कांग्रेस के कुछ विधायकों द्वारा पार्टी की अंदरूनी बैठक में सरकार में शामिल मंत्रियों से इस्तीफा दिलवाने और बाहर से समर्थन देने तक की बात उठी थी। वहीं दीपिका पांडेय सिंह ने तो जेएमएम और बीजेपी के बीच साठगांठ तक की बात भी कह दी थी। उन्होंने हेमंत सरकार के कामकाज के रवैये पर भी नाराजगी जाहिर की थी, आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उसी दीपिका पांडेय सिंह के पैर छू लिये और उनकी नाराजगी को दूर करने की कोशिश की।

About Post Author